श्रीनगर गढ़वाल के उपकोषागार में हुआ लाखों का गबन जानिए किसने किया गबन
Devbhumilive Uttarakhand Garhwal srinagar Report Tanuj Badoni
श्रीनगर गढ़वाल – उत्तराखण्ड के श्रीनगर गढ़वाल के उपकोषागार से एक बड़ी खबर सामने आई है। उपकोषागार श्रीनगर में लेखाकारों ने किया है लाखों का गबन। लेखाकारों द्वारा पेंशनरों के खातों से 38 लाख से ज्यादा की धनराशि के गबन का मामला सामने आया है।
कोषागार के अधिकारियों ने पुलिस को मामले की शिकायत सौंपी है कि उपकोषागर में पेशनरों के खातों से लाखों रुपए का गबन हुआ है। शिकायत मिलने के बाद श्रीनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की मानें तो जल्द ही मामले में गिरफ्तारी की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर उप कोषागार के ट्रेजरी ऑफिसर नरेंद्र खत्री ने श्रीनगर कोतवाली में एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि कोषागार में कार्यरत लेखाकार सुभाष चंद और लेखाकार स्वर्गीय हरि दर्शन बिष्ट की ओर से दस्तावेजों में हेर-फेर किया गया है। साथ ही करीब साढ़े 38 लाख रुपए का गबन किया है। वहीं शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि इन लेखाकारों की ओर से मृतक रिटायर कर्मियों के फर्जी दस्तावेजों और फर्जी अकाउंट के जरिए ये पूरा फर्जीवाड़ा किया गया है। अब इस मामले की पूरी जांच श्रीनगर कोतवाली एसएसआई रणवीर रमोला कर रहे हैं।
जांच ऑफिसर एसएसआई रणवीर रमोला ने बताया कि मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, सभी को जांच के दायरे में लाया जा रहा है। जल्द मामले में गिरफ्तारी की जाएगी।