पहाड़ी दरकने से नेशनल हाई-वे हुआ बंद, चार घंटे बाद खुला एनएच-58
DevbumidigitalNews Uttarakhand Garhwal srinagar Report Tanuj Badoni
श्रीनगर गढ़वाल – ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार को पहाड़ी दरकने के चलते बछेलीखाल के पास बाधित हो गया था, हाईवे चार घंटे की मशक्कत के बाद देर सांय यातायात के लिए खोला दिया गया। जिसके बाद हाईवे पर फंसे वाहन ऋषिकेश और श्रीनगर की ओर रवाना हो पाए।
देवप्रयाग थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि बछेलीखाल के पास सोमवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे अचानक पहाड़ी से आये मलबे से हाईवे बाधित हो गया था।
एनएच के अधिकारियों ने दो जेसीबी मशीनें मौके पर भेजकर करीब चार घंटे मशक्कत के बाद सांय साढ़े सात बजे हाईवे से मलबा हटाया जा सका। जिसके बाद हाईवे में फसे वाहन अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो पाए। राजमार्ग बाधित होने पर वाहनों को देवप्रयाग से गजा-चाका रूट के लिए डायवर्ट किया गया।