पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च, जनता को कराया सुरक्षा का अहसास।

Devbhumilive Uttarakhand Garhwal srinagar Report Tanuj Badoni
श्रीनगर गढ़वाल – पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने रविवार को श्रीनगर, देवप्रयाग और ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल में फ्लैग मार्च कर शहरवासियों को चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त बने रहने का अहसास कराया।
 आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने श्रीनगर के मुख्य मार्गों में लैग मार्च किया। साथ ही साथ जवानों ने टिहरी देवप्रयाग मार्ग स्थित जामणीखाल, अंजनीसैण व जाखणीधार बाजार में भी फ्लैग मार्च निकाला गया।
 एसएसपी के निर्देशों के क्रम में सीओ श्रीनगर एसडी नौटियाल, कोतवाली प्रभारी हरिओम राज चौहान और देवप्रयाग में थाना प्रभारी संजय मिश्रा की अगुवाई में पुलिस व बीएसएफ की कंपनी ने नगर पालिका क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।
शांतिपूर्ण सकुशल व निष्पक्ष चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था सहित कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित किये जाने के लिए नगर के बस स्टेशन, शांति बाजार, संगम स्थल, मेन मार्केट, तहसील मुख्यालय आदि में फ्लैग मार्च निकाला गया।
 उधर हिंडोलाखाल थाना प्रभारी बलदेव कंडियाल की अगुवाई में पुलिस जवानों ने सशस्त्र बीएसएफ कंपनी के साथ ब्लॉक मुख्यालय सहित चंद्रवदनी क्षेत्र के मुख्य पड़ाव जामणीखाल तथा टिहरी विधानसभा के अंजनीसैण व तहसील मुख्यालय जाखणीधार के बाजारों में फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च होते देख क्षेत्र में बिना मास्क घूम रहे लोगों ने जहां मास्क लगाये वहीं सामाजिक दूरी भी बनायी। वहीं कीर्तिनगर में कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी के अगुवाई में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने कीर्ति नगर, जाखणी, रानीहाट, नैथाणा, चौरास आदि क्षेत्रों मे फ्लैग मार्च किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *