सीयूईटी में एनसीईआरटी सिलेबस पर आधारित होंगे सवाल, गलत जवाब होने पर होगी नेगेटिव मार्किंग, गढ़वाल विवि के अधिकारियों ने की स्थिति स्पष्ट

Devbhumilive Uttarakhand Garhwal srinagar Report Tanuj Badoni
श्रीनगर.-  स्नातक कक्षाओं में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली सीयूईटी (विवि संयुक्त प्रवेश परीक्षा) 2022-23 में एनसीईआरटी सिलेबस के आधार पर सवाल पूछे जाएंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंंसी) ने उत्तराखंड में 11 केंद्र बनाए हैं। श्रीनगर में एनआईटी उत्तराखंड परीक्षा केंद्र है।
सीयूईटी के संबंध में जानकारी और भ्रांतियां दूर करने के लिए सोमवार को एचएनबी केंद्रीय गढ़़वाल विवि में कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में परीक्षा से जुडे अधिकारियों की प्रेसवार्ता संपन्न हुई। परीक्षा के नोडल अधिकारी प्रो. अनिल नौटियाल ने बताया कि प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है। इसमें बहु विकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। आट्र्स वर्ग के लिए ही एक ही प्रश्न पत्र होगा। इसके लिए समयावधि एक घंटा रखी गई है। क्वालीफाई करने के लिए कम से 35 फीसदी अंक लाने जरुरी हैं। जबकि विज्ञान व कॉमर्स ग्रुप में 3-3 प्रश्न पत्र होंगे। प्रत्येक के लिए 45 मिनट की समयावधि तय की गई है। 50 सवालों में से 40 हल करने जरुरी हैं। प्रत्येक प्रश्न 5 अंक है। गलत जवाब होने पर 1 नंबर काटा जाएगा।
उन्होंने बताया कि एनटीए परीक्षा कराने के बाद मेरिट लिस्ट विवि को सौंप देगी। इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि छात्र जिस विषय या वर्ग के लिए आवेदन करेगा। उसको वह बदल नहीं सकेगा।
कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने बताया कि सीयूईटी के माध्यम से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र कहीं भी परीक्षा में शामिल होकर किसी भी केंद्रीय विवि के लिए आवेदन कर सकता है। परीक्षा में शामिल होने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 6 मई है। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए विवि ने सिलेबस मैपिंग कर एनटीए को दे दी है। विवि की मैपिंग को काफी सराहा गया है। बीएड, बीपीएड और एलएलबी जैसे कोर्सेेज के लिए स्नातकोत्तर सीयूईटी परीक्षा होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए 13 भाषाओं का विकल्प दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *