छात्रों का प्रदर्शन देखते हुए स्कूल प्रशासन ने 18 से होने वाली परीक्षाएं स्थगित करने का दिया आश्वासन
Devbhumilive Uttarakhand Garhwal srinagar Report Tanuj Badoni
श्रीनगर गढ़वाल – हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में परीक्षाओं को स्थगित किए जाने की मांग को लेकर आर्यन छात्र संगठन ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते तमाम छात्र-छात्राओं में भय का माहौल बना हुआ है। साथ ही कई छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजीटिव हो चुके है। ऐसे में परीक्षाओं को कराना खतरे से खाली नहीं है। कहा कि यदि जल्द से मांग को लेकर अमल नहीं किया गया तो छात्र बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगे।
सोमवार को समस्त पाठ्यक्रमों की परीक्षा को स्थगित कराएं जाने की मांग गढ़वाल विवि के पूर्व छात्र संघ महासचिव के नेतृत्व में छात्र प्रशासनिक भवन में धरने पर बैठे। इस दौरान छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की।
छात्र नेता सूरज नेगी ने कहा कि तेजी से फैल रहें कोरोना संक्रमण के चलते गढ़वाल विवि के कई छात्र कोरोना संक्रमित मिले है। कोविड़ जिस तरह से फैल रहा है, ऐसी स्थिति में छात्रों की परीक्षाएं करवाना छात्रों के लिए घातक साबित होगा। कहा कि अधिकांश पाठ्यक्रमों के अभी तक कोर्सं भी पूरा नहीं हुआ हैं। प्रदीप रावत ने कहा कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक परीक्षाएं स्थगित की जाएं।
वहीं छात्रों की मांग को देखते हुए धरना स्थल पर पहुंचे गढ़वाल विवि के प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट और परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरूण सिंह रावत ने छात्रों से धरना समाप्त किए जाने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने छात्रों को परीक्षाओं को लेकर सकारात्मक आश्वासन भी दिया। कहा कि आगामी 18 जनवरी से होने वाली सभी परीक्षायें स्थगित कर दी गई है। जब भी विवि परीक्षा के लिये समय सारणी जारी करेगा उसकी जानकारी 15 दिन पहले छात्रों को दे दी जायेगी।