गढ़वाल विश्वविद्यालय में परीक्षाएं स्थगित करने की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन।
Devbhumilive Uttarakhand Garhwal srinagar Report Tanuj Badoni
श्रीनगर गढ़वाल – हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों ने आगामी परीक्षाओं की तिथि को बदलने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए आक्रोशित छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में जमकर हंगामा भी काटा।
इस दौरान परीक्षा नियंत्रक व छात्रों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। शुक्रवार को गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में छात्रों ने आगामी तीसरे, पांचवें व सातवें सैमेस्टर की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
छात्रों की मांग है कि आगामी तीसरे, पांचवे व सातवें सेमेस्टर की परीक्षाओं को स्थिति सामान्य होने तक स्थगित कर दिया जाये। जिससे कि वे कोरोना संक्रमण से बचेंगे और वहीं इन सैमेस्टरों के आधे सेलेब्स भी तब तक पूरे हो जायेंगे।
पूर्व विवि प्रतिनिधि शुभम गोस्वामी ने कहा कि अभी तक कई पाठ्यक्रमों की पढाई पूरी भी नहीं हुई है। दूसरी ओर विवि छात्रों की परीक्षाएं कराने में जुट गया है।
छात्र नेता सूरज नेगी ने कहा कि चौरास परिसर स्थित छात्रावास में रहने वाली कुछ छात्रायें कोविड संक्रमित हो गई है। वहीं जो छात्र अन्य जनपदों व राज्यों से परिक्षा देने के लिये हॉस्टल पहुॅच रहे हैं, उनकी भी कोई जॉच नहीं की जा रही। जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। बीटेक, बीएससी समेत अन्य विषयों के छात्र छात्राओं ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पहुँचकर परीक्षा तिथि में बदलाव करने की मांग की। इस दौरान करीब 4 घटें तक छात्रों व विवि अधिकारियों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण रावत ने कहा कि छात्रों की मांग को सुना गया है। विवि प्रशासन इस संबंध में बैठक कर परीक्षाओं की तिथि को लेकर निर्णय लेगा।