रेलमार्ग बनाने हेतु हो रहे ब्लास्टिंग से स्थानीय लोगों के घरों में आई दरारें। गुस्साए ग्रामीणों ने की नारेबाजी
Devbhumilive Uttarakhand Garhwal srinagar Report Tanuj Badoni
श्रीनगर गढ़वाल – कीर्तिनगर ब्लॉक के मलेथा गांव के लोग इन दिनों बेहद परेशान हैं. यहां रेलवे की ओर से की जा रही ब्लास्टिंग के चलते लोगों के घरों में दरारें पड़ गई है।
जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने कीर्तिनगर उप जिलाधिकारी कार्यालय में आ धमके. यहां रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की ग्रामीण रामेश्वरी नेगी ने बताया कि रेलवे की ओर से सुबह शाम, देर रात में कभी भी ब्लास्टिंग की जाती है. जिससे ग्रामीणों के मकानों में दरारें आने लगी है।
ग्रामीणों ने बताया कि रात में चेन की नींद सौना भी मुश्किल हो जाता है। ग्राम प्राधान ने बताया कि वे कई बार रेलवे के अधिकारियों को ब्लास्टिंग की समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन उनकी नहीं सुनी जा रही है.
वहीं पूरे मामले पर उप जिलाधिकारी सोनिया पंत का कहना है कि उनके पास ग्रामीण समस्या को लेकर आए हैं. जिसको लेकर उन्होंने टीम गठित कर दी है. साथ ही रोस्टर के आधार पर ब्लास्टिंग की जांच की जा