कोरोना संक्रमण के चलते नहीं हो पाया मेला। अमर शहीदों के चित्रों पर फूल माला अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि।
Devbhumilive Uttarakhand Garhwal srinagar Report Tanuj Badoni
श्रीनगर गढ़वाल – श्रीनगर गढवाल शहीद नागेंद्र सकलानी एवं मोलू भरदारी स्मृति विकास मेला कीर्तिनगर बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते नहीं हो पाया।
मंगलवार को कीर्तिनगर नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी जाखी व सभासदो ने कोविड गाइडलाइन के अनुसार सूक्ष्म रूप से अमर शहीदों के चित्रों पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि गयी। नगर पंचायत अध्यक्षा कीर्तिनगर कैलाशी देवी जाखी ने कहा कि शहीदी मेले को लेकर तैयारियां पूर्ण की जा चुकी थी, लेकिन कोविड़ गाइडलाइन के अनुसारी और 16 जनवरी तक सार्वजनिक कार्यांं की अनुमति न मिलने के कारण मेले काराना संभव नहीं हो पाया।
इस मौके पर सभासद विकास दुमागा, अजय रावत, दीपा देवी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजयराम गोदियाल, रणजीत जाखी, जय सिंह कठेत, पंकज, मुकेश लखेडा, रोशन पुंडीर आदि मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर ऑल इंडिया डीएसओ छात्र संगठन ने शहीद नागेंद्र सकलानी व मोलू भरदारी को पुष्पांजलि देकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि देश जहां एक तरफ ब्रिटिश हुकूमत से लड़ाई लड़ रहा था।
वहीं टिहरी की जनता ब्रिटिश व टिहरी राजशाही के क्रूर शासन से लड़ाई लड़ रही थी। कहा कि राजशाही के अत्याचार के खिलाफ उनकी सफल लड़ाई को इतिहास हमेशा याद करेगा। कहा कि राजशाही के जमाने लोगों को पढ़ने, अपनी बात रखने की आजादी नहीं थे। ऐसे में महान क्रांतिकारियों ने टिहरी को आजादी दिलाने का बीड़ा उठाया।
पुष्पांजलि कार्यक्रम में मुकेश सेमवाल, शिक्षक जब्बार हुसैन ने कहा कि नई पीढ़ी को शहीदों की शहादतों को याद करना चाहिए। इस मौके पर डीएसओ छात्र संगठन के साथियों ने जन गीत गाकर शहीदों को याद किया। मौके पर कुलदीप रमोला, संदीप कुमार ,संतोष सिंह ,भानु प्रकाश, मोनिका चौहान,रंजना आदि उपस्थित थे।