मेडिकल प्रशासन द्वारा आयोजित की गई बैठक, बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी वार्ता हुई
Devbhumilive Uttarakhand Garhwar srinagar Report Tanuj Badoni
श्रीनगर गढ़वाल – प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुये स्वास्थय विभाग अलर्ट मोड़ पर है। चमोली, टिहरी, पौड़ी जिले का एकमात्र बेस अस्पताल श्रीनगर में स्वास्थ सुविधाओं को लेकर मेडिकल प्रशासन द्वारा बैठक भी आयोजित की गई।
अस्पताल प्रशासन द्वारा कोविड से लडने के लिये तैयारियाॅ पूरी कर ली गई है। इस सबंध में बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी वार्ता हुई। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि अस्पताल प्रशासन के पास 80 वेंटिलेटर हैं सभी के सभी फंक्शनल हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज के पास 1 हजार व 500 एलपीएम के दो-दो ऑक्सीजन प्लांट हैं, जो कि पूरी तरह कार्यरत है। प्राचार्य ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिये माॅक ड्रिल भी की गई।
बताया कि 500 ऑक्सीजन बेड भी अस्पताल प्रशासन के पास उपलब्ध है। कहा कि ओमीक्रान से लडने के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है। चार जिलों के 30 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई है। साथ ही इंटरनल ट्रेनिंग भी दुबारा से शुरू कराई जा रही है।