वन विभाग के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा गुलदारों का जोड़ा गुलदार की धमक से लोगों में बनी है दहशत
Devbhumilive Uttarakhand Garhwal srinagar Report Tanuj Badoni
श्रीनगर गढ़वाल – श्रीनगर पौड़ी में दहशत का प्रयाय बने गुलदारों का जोड़ा वन विभाग के कब्जे में नहीं आ पा रहा है। जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है। गुलदारों को टेंकुलाइज करने पहुंची वन विभाग की टीम को अब तक सफलता हाथ नहीं लग पायी है।
जिला अस्पताल की आवासीय कॉलोनी में अपने दो शावकों के साथ घूम रही मादा गुलदार को टेंकुलाइज करने पहुंची टीम ने रविवार रात भर गश्त की लेकिन गुलदार उन्हें कही नजर नहीं आया। पौड़ी जिला अस्पताल के आवासीय कॉलोनी में बीती 16 फरवरी से एक मादा गुलदार अपने दो शावकों के साथ दिखाई दे रही हैं। शहरी क्षेत्र में गुलदार दिखने के बाद से ही वन विभाग ने जिला अस्पताल की आवासीय कॉलोनी में पिंजरा लगाने के साथ ही ट्रेप कैमरे लगाए है।
साथ ही लगातार गश्त भी की जा रही है। वन विभाग ने गुलदार को टैक्कुलाइज करने के लिए राजाजी नेशनल पार्क से वाइल्डलाइफ पशुचिकित्सक राकेश नौटियाल व हरिद्वार डिवीजन से डा.अमित ध्यानी को बुलाया है। इन वाइल्ड लाइफ पशु चिकित्सकों ने बीती रविवार की रात को 4 टीमें बनाकर गुलदार व उसके शावकों को टैक्कुलाइज करने के लिए गश्त लगाई लेकिन गुलदार कहीं भी नजर नहीं आया।