श्रीनगर में आवारा जानवरों का आतंक, बन रहा है प्रशासन व यात्रीयों के लिये परेशानी का सबब।
Devbhumilive Uttarakhand Garhwal srinagar Report Tanuj Badoni
श्रीनगर गढ़वाल – श्रीनगर में आए दिन आवारा जानवरों का आतंक प्रशासन व यात्रीयों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर आवार जानवरों के खड़े रहने से यातायात प्रभावित हो रहा है।
एन एच 58 पर आवारा जानवर बीच सड़क पर लेट जाते हैं या एक-दूसरे के साथ लड़ाई करने लग जाते हैं जिससे राजमार्ग पर दुर्घटना की संभावनाएं भी बढ़ जाती है।
वहीं चारधाम यात्रा के चलते लगातार बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों की ओर पहुंच रहे हैं। लेकिन सड़कों पर जानवरों के आतंक से यात्रीयों को भी वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ नगर क्षेत्र में घूम रहे ये आवारा जानवर प्रशासन के लिए भी चुनौति का सबब बने हुए हैं।
एसडीएम श्रीनगर ने बताया कि नगर क्षेत्र की सभी गौशाला फुल हो चुकी हैं। अन्य क्षेत्रों की गौशाला में संपर्क किया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई ऐसी जगह नहीं मिली है जहां इन आवारा जानवरों को भेजा जाये।