श्रीनगर ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों ने किया कर्मिक अनशन शुरू ।
Devbhumilive Uttarakhand Garhwal srinagar Report Tanuj Badoni
श्रीनगर गढ़वाल – श्रीनगर ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना से प्रभावित वैध, जनासू, नकोट, दिगोली व अरकर्णी के ग्रामीणों ने परियोजना के खिलाफ कर्मिक अनशन शुरू कर दिया है।
मांगो पर सकारात्मक कार्यवाही ना किए जाने पर ग्रामीणों ने आमरण अनशन की चेतावनी दी है। रेलवे परियोजना से प्रभावित आक्रोशित ग्रामीणों ने बिल्वकेदार पुल पर रेलवे के भारी वाहनों की आवाजाही बाधित की।
इस दौरान ग्रामीणों ने रेलवे प्रशासन, निर्माणदायी संस्था और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए जोरदार नारेबाजी भी की।
ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे परियोजना में बड़े वाहनों की आवाजाही होने से देहलचौरी मोटरमार्ग की स्थिति दयनीय हो गई है। बड़े वाहन चलने से सड़कों में गहरे गहरे गड्डे हो गये है। जिससे आये दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। और नालियों का निर्माण न होने के कारण पानी सडक़ में फैलने से सारा गंदा पानी घरों में घुस रहा है।
कहा कि इस सम्बंध में निर्माणदायी कंपनी एलएनटी और प्रशासन को कई बार सूचित किया जा चुका है। लेकिन किसी भी तरह की कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। ग्रामीणों ने जल्द से सड़क का डामरीकरण, नालियों का निर्माण, स्ट्रीट लाइटे लगाएं जाने और सिंचित भूमि को पहुंचे नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग की है। कहा कि यदि रेलवे और स्थानीय प्रशासन मांगो को गंभीरता से नहीं लेता है तो ग्रामीण अमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे।
वहीं रेलवे परियोजना की कार्यदाही संस्था के अधिकारियों का कहना है कि उनके द्वारा सड़कों के गढ्ढों को भरा जा रहा है लेकिन नई सड़क बनाना उनके बायलोज में नहीं है।