मसूरी में ब्लास्ट का भयानक मामला, 200 फीट दूर जा गिरा गुब्बारे बेचने वाले युवक का पैर।
Devbhumilive Uttarakhand Garhwal Report News Desk
मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी के कुलड़ी इलाके में एक सिलिंडर ब्लास्ट ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। बता दें कि गुब्बारा गैस भरने वाले सिलिंडर में धमाका हुआ है। इस घटना से गुब्बारे बेचने वाला युवक बुरी तरह जख्मी हो गया है। ब्लास्ट इतना बड़ा था कि आसपास की खिड़कियों से शीशे भी टूट गए। ब्लास्ट के साथ ही घायल युवक का एक पैर करीब 200 फीट दूर जाकर गिरा।
वहीं घायल को अस्पताल में प्राथमिक इलाज देने के बाद उसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। बता दें कि पूरा मामला कुलड़ी के समर हाउस के निकट एक होटल की छत का है। जहां गुब्बारे बेचने वाला 19 वर्षीय अरविंद कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह गुब्बारे में गैस भरने का काम कर रहा था। उसी दौरान अचानक सिलिंडर फट गया। युवक को आनन फानन में स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। इस ब्लास्ट से आसपास के घरों के शीशे, पानी की टंकियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
जिला अस्पताल मसूरी के सीएमएस डॉक्टर यतींद्र सिंह ने जानकारी बताया कि गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलिंडर फटने से हादसा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो थोड़ी देर तक समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या है। जब ऊपर जाकर देखा तो युवक घायल पड़ा था और उसका एक पैर ही गायब था। पुलिस को फोन नहीं लगा तो आसपास के लोग ही घायल युवक को अस्पताल ले गए।
कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि घायल युवक अरविंद रसूलपुर गामड़ी, जिला अमरोहा, उत्तरप्रदेश का निवासी है। युवक अपने किसी रिश्तेदार के साथ यहां रहकर मॉल रोड में गुब्बारे बेचता है। गौरतलब है कि जो सिलिंडर फटा, वो हाइड्रोजन गैस से भरा था। यह गैस काफी खतरनाक मानी जाती है। प्रेशर बढ़ता है तो इसके फटने का खतरा हमेशा ही रहता है। ऐसे में शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।