पहाड़ पर उफनते बरसाती नाले में शिक्षक कर रहे छात्रों का रेस्क्यू।
उत्तरकाशी – उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश मुसीबत का सबब बनती जा रही है तो वही दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में मुश्किल हालातों को पार करने में अब लोगों को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जहां कई जगहों पर भूस्खलन से राजमार्गों के अलावा प्रमुख सड़के बंद है तो वहीं कई इलाकों में रिहायशी लोगों को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ रही है।
ऐसे में हालातों की ताजा तस्वीर सामने आई है जिसमें उफनते बरसाती नाले में शिक्षको ने बच्चो का कराया रेस्क्य कर नाला पार कराया, जिला उत्तरकाशी में बारिश ने जीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। जिले के भण्डारस्यू पट्टी के मंजगांव इंटर कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों की संघर्ष की तस्वीरें सामने आई है। जंहा अचानक बरसाती नाला बढ़ जाने से कई विद्यार्थी फंस गये। जिसके बाद शिक्षकों को छात्रों का रेस्क्यू करना पड़ा।उत्तरकाशी के बड़कोट की तस्वीर है जहाँ शिक्षक बच्चों का हाथ पकड़कर उफनता हुआ नाला पार करा रहे हैं। बरसात में बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे हैं। अपनी जान खतरे में डालकर नौनिहालों को उनके घर तक पहुंचाने में मददगार शिक्षकों की हिम्मत को सलाम।