रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाने में 23 करोड़ होंगे खर्च, लगेगा इतना संसाधन
Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाने का मामला अब अपनी सीमा की ओर बढ़ रहा है। जिला प्रशासन और रेलवे ने मिलकर रेलवे की 29 एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्य योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है। रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाने खकक
बीते दिन रविवार को कैंप कार्यालय में डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में एसडीएम हल्द्वानी, सीओ समेत कई अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है। बैठक में बताया गया कि एक महीने तक चलने वाले अभियान में 23 करोड़ रुपए करीब खर्च होंगे। हालांकि अभी तक अतिक्रमण हटाने हेतु बुलडोजर चलाने की तिथि तय नहीं की गई है।
जानकारी के अनुसार इस योजना में सबसे ज्यादा सुरक्षाकर्मियों का खर्चा वाहन, भोजन व्यवस्था के लिए वहन किया जाएगा। बता दें कि इसके लिए 18.50 करोड रुपए का आंकलन किया गया है। बताया जा रहा है कि बैरिकेडिंग में ही 50 लाख रुपए का खर्चा होगा। इसके अलावा अन्य खर्चे भी तय कर लिए गए हैं। बैठक में रेलवे अधिकारियों के अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों को पूरा भरोसा दिया है।