नैनीताल जिले के 72 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र किए दाखिल।
Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी : विधानसभा चुनावों 2022 पर मतदान 14 फरवरी को होने है जिसके लिए प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 28 जनवरी को पूरी हो गई थी। जिसके बाद निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी थी। आयोग को सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की जांच करनी थी और यह देखना था कि इन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही है या नहीं। आपको बता दें कि प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच में सही पाए जाने के बाद ही प्रत्याशी को चुनाव लड़ने के लिए हरी झंडी मिलती है।
इस जांच में नैनीताल जिले के सभी प्रत्याशियों ने सफलता हासिल कर ली है। आपको बता दें कि नैनीताल जिले के 72 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। जिसके बाद निर्वाचन आयोग द्वारा इन सभी के नामांकन पत्र की जांच की गई, जांच में नामांकन सही पाए गए हैं। अब प्रत्याशियों की असली (मुख्य) परीक्षा 14 फरवरी मतदान के दिन होनी है। जिसका परिणाम 10 मार्च को आएंगे।
बता दें कि नैनीताल जिले की लालकुआं-हल्द्वानी विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 14-14 प्रत्याशी चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वहीं कालाढूंगी और रामनगर सीट से 13-13 प्रत्याशी मैदान पर है। भीमताल में 11 और नैनीताल में सबसे कम 7 प्रत्याशी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। लालकुआं सीट पर हर किसी की नजर इसलिए है क्योंकि यहां से पूर्व सीएम हरीश रावत चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
आपको बता दें वहीं निर्वाचन आयोग ने नाम वापसी के लिए 31 जनवरी का दिन तय किया है। नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की असली लिस्ट जारी हो जाएगी। नाम वापसी इसलिए जरूरी हो जाती है क्योंकि कई दल बागी नेताओं को मनाने की तैयारी में है। भाजपा और कांग्रेस खासकर नहीं चाहेंगे कि उनके घोषित प्रत्याशियों को बागी दावेदारों से खतरा हो।