केक के चक्कर में दो समुदायों के बीच हुआ विवाद, विवाद मारपीट में तब्दील, चले ईंट-पत्थर।

हल्द्वानी– बनभूलपुरा क्षेत्र के आजाद नगर लाइन नंबर आठ में मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद दो समुदायों के बीच मारपीट में बदल गया। दोनों ओर से चले ईंट-पत्थर में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर स्थिति को संभाला।

 

आपको बता दें कि बीती शुक्रवार की रात गांधीनगर के कुछ युवक 11.45 बजे बाइकों से लाइन नंबर आठ की एक दुकान पर बर्थडे केक लेने पहुंचे। दुकान बंद होने पर युवक गाली-गलौज करने लगे। वहां मौजूद लोगों ने रोका तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।

 

 

मौके पर जमा लोगों ने बाइक सवारों को पीटकर भगा दिया। थोड़ी देर बाद युवक कई लोगों के साथ पहुंचे और पथराव कर दिया, दूसरे पक्ष से भी जवाबी पथराव हुआ।

 

 

सूचना पर एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी भारी फोर्स के साथ पहुंचे और उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ा बर्थ-डे केक लेने पहुंचे युवाओं की इस हरकत ने देखते ही देखते सांप्रदायिक तनाव का माहौल तैयार कर दिया।

 

 

लोगों का कहना है कि युवाओं ने बाइकों के हॉर्न तेज आवाज में बजाये, दुकान के शटर पर हाथ मारा और बोल रहे थे कि भाई का बर्थ-डे है, दुकान कैसे नहीं खुलेगी। लाइन नंबर आठ के लोगों ने सामूहिक तहरीर सौंपी आधी रात हुए बवाल के बाद अचानक लाइन नंबर आठ और गांधीनगर के लोग आमने-सामने आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ ही देर में भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए जिसके हाथ में जो सामान आ रहा था वह एक-दूसरे की तरफ फेंक रहा था। पथराव में कार के शीशे टूट गए। इस दौरान किसी के कार का शीशा टूटा तो किसी के गमले, खिड़की के शीशे। पुलिस ने कहा कि कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी जाएगी। जिससे उत्पातियों को चिह्नित करने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *