मटर गली बाजार की समस्याओं को लेकर मटर गली व्यापारी एसोसिएशन शिष्टमंडल द्वारा नगर आयुक्त को सौंपा गया मांग पत्र।

हल्द्वानी मटर गली व्यापारी एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल ने नगर निगम जाकर नगर आयुक्त से मुलाकात की। इस दौरान शिष्टमंडल ने मटर गली बाजार की समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र नगर आयुक्त को सौंपा।

 

 

मांग पत्र में मुख्य रूप से मटर गली बाजार में बरसात के दौरान अंधेरा हो जाता है, और कई जगह स्ट्रीट लाइट नहीं होने की वजह से काफी दिक्कत/परेशानियाँ होती है।

 

अंधेरा होने की वजह कभी रात्रि के समय किसी के साथ अनहोनी होकर कोई भी बड़ी घटना घट सकती है।

 

किसी परिवार, व्यक्ति, महिला या बच्चों के साथ छेड़खानी और लुटपाट भी हो सकती है। आस-पास के क्षेत्र में धार्मिक मंदिर/गुरुद्वारा हैं जिस पर कार्यक्रम होते रहते हैं जिसकी वजह से भक्तजनों एवम बस अड्डे का नजदीक होने की वजह से लिंक गली के रूप में देर रात भी आवाजाही भी बनी रहती है।

साथ ही नगर निगम द्वारा कुछ समय पहले एक नाली रोड को क्रॉस करके बनाई गई थी जिस पर एक जाली लगाई गई थी। जिस जाली को कोई उखाड़कर ले गया जिसकी वजह से 8-10 इंच की गहरी नाली में महिला, पुरुष, बच्चे किसी का भी पैर फंसने की वजह से अक्सर वह लोग चोटिल हो जाते हैं।

 

वहीं बरसात के समय में पानी का भराव होने की वजह से वह नाली दिखाई नहीं देती है, जिससे स्कूटर, बाइक वाले भी गिर जाते हैं।

 

 

गर्मियों के समय पर मटर गली में एक सार्वजनिक प्याऊ अति आवश्यक है।

 

गली के दोनों छोर पर यूनिपोल द्वारा स्वागत गेट लगाया जाए।

नगर आयुक्त महोदय से आग्रह है कि जनहित में बाजार की इस मांग को स्वीकार कर निस्तारण कर दिया जाए।

 

मांग पत्र देने वालों में मुख्य रूप से मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली, महामन्त्री अतुल गुप्ता गांधी, विनोद कुमार अग्रवाल, परविंदर सिंह नागपाल, लक्ष्मी नारायण, त्रिलोकचंद गुप्ता, प्रेम चौधरी, वकार अहमद, नासिर हुसैन सिद्दीकी, जुहैब अनवर, मयंक वाष्र्णेय, जाकिर हुसैन सिद्दीकी, सूरज नगदली। कृष्णाअग्रवाल, सोनू पासी अजय गुप्ता, आन सिंह पडियार, सरफराज हुसैन सिद्दीकी, कमल कुमार आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *