ठगी का नया तरीका, पीएम योजना के नाम पर युवक के साथ हुई ठगी, पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा।
Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – साइबर ठगी करने वाले लोग ठगी करने का नया तरीका खोज निकालते है। इस बार ठगों ने सरकारी योजना के नाम पर ठगी करने की योजना बना ली है, ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां ठगों ने सरकारी योजना के नाम पर हजारों की ठगी कर ली है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में पीड़ित हल्द्वानी निवासी मो. परवेज खां ने कहा है कि उन्होंने बीते दिनों प्रधानमंत्री कुसुम योजना का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन देखकर उसने योजना का लाभ उठाने के लिए सरकारी वेबसाइट में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट की। इसके बाद उसे मनोज नामक सख्श का फोन आया और योजना के बारे में जानकारी दी। बताया कि योजना में 90 प्रतिशत भारत सरकार और 10 प्रतिशत लाभार्थी द्वारा पैसा जमा किया जायेगा। आरोप है कि योजना का लाभ उठाने का झांसा देकर उससे अलग- अलग किश्तों में 6500 रूपये खाते में जमा करा लिए गए। लेकिन न तो उसे योजना का लाभ मिला और न ही रकम वापस की गई। अब आरोपी का फोन भी बंद आ रहा है। इस पर उसे ठगी का आभास हुआ और वह पुलिस की शरण में पहुंचा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।