06 अप्रैल को संविधान सम्मान यात्रा और 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती को भव्य रूप से मनाने की रूप रेखा तैयार की गई

बाबा साहब जयंती को भव्य बनाने के लिए बैठकों का दौर जारी है इसी क्रम में दिनांक 25 मार्च 2025 को सायं 7:30 बजे एक बैठक का आयोजन पूर्व पार्षद राधा आर्या एवं विनोद कुमार( पिन्नू ) के आवास राजेंद्र नगर वार्ड 12 में किया गया है। जिसमें 06 अप्रैल को संविधान सम्मान यात्रा और 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती को भव्य रूप से मनाने की रूप रेखा तैयार की गई। अम्बेडकर समिति के सभी पदाधिकारियों और उपस्थित लोगों द्वारा बाबा साहेब की जयंती को भव्य रूप से मनाने का प्रण किया गया

 

 

कार्यक्रम में मुख्य संयोजक दीप दर्शन संरक्षक दीपक चनियाल महासचिव दिनेश आर्य सहसंयोजक वीरेंद्र टम्टा सहसंयोजक विनोद कुमार बौद्ध सह संरक्षक आर पी गंगोला, विनोद कुमार पिन्नू, हरीश सिंनौली, सूरज प्रकाश,मनोज कुमार मन्नू, राजा, प्रीति,हर्षिता,नीतिन,बल्लू, नीतु,निशु,अन्नू, राहुल, कोमल,अनिल कुमार, सुरेश कुमार, चंद्र देवी, हैप्पी, अभिषेक, लकी राजपुत,निधि, मीना, गंगा राम,नवीन प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *