उधारी के 500 रूपए के चक्कर में बेरहमी से पीटने का आरोप, उपचार के दौरान हुई मौत।
Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – बाप – बेटे ने उधारी के 500 रुपये नहीं चुकाने पर एक व्यक्ति को इतना पीटा की सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। युवक की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश पनप गया, जहां अस्पताल के बाहर हंगामा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे।
परिजनों ने आरोप लगाया कि हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के मल्लागोरखपुर निवासी गिरीश बेलवाल मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने नवाबी रोड निवासी राकेश गांधी से कुछ समय पहले 500 रुपये उधार लिए थे, लेकिन पैसे नहीं चुकाने पर राकेश ने गिरीश बेलवाल को अपने घर पर बुलाया, जहां राकेश ने अपने दो पुत्रों के साथ मिलकर उसे जमकर मारा पीटा। जिससे वह घायल हो गया, इलाज के दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल में शुक्रवार को उसकी मौत हो गई । घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले को शांत कराया।
कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मारपीट के मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के उपरांत हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।