दुकानदारों द्वारा अवैध तरीके से फुटपाथ पर किए अतिक्रमण पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह की कार्रवाई
हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा लगाए गए अतिक्रमण को खाली कराया, साथ ही घरेलू सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग करने पर सिलेंडर भी जप्त किए गए।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया मुखानी चौराहे से बीजेपी कार्यालय तक फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा बाहर सामान निकाला गया था,
जिसको लेकर उनके द्वारा पूर्व में भी मनाही की गई थी, लेकिन दुकानदारों ने प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं किया, आज इसी क्रम में उनके द्वारा अवैध तरीके से फुटपाथ पर अतिक्रमण को खाली कराया गया। साथ ही दुकानों में घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग किया जाता है, जिस पर उन्होंने सिलेंडरों को जप्त कर लिया है, इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने दुकानदारों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा दोबरा से अतिक्रमण पाया गया तो प्रशासन सामान को जब्त कर लेगा साथ ही उन्होंने सब्जी की दुकानों पर भी मंडी समिति द्वारा लगाए गए रेट लिस्ट को भी चेक किया, इस दौरान पीडब्ल्यूडी और पूर्ति विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।