अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई, दो व्यवसायिक भवन किए सील।
हल्द्वानी – अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने हेतु हल्द्वानी में विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों पर लगातार कार्रवाई जारी है, विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह के निर्देश पर प्राधिकरण की टीम द्वारा रेलवे बाजार स्थित संस्कृत महाविद्यालय के पीछे अनवर उल्ला सिद्दीकी एवं फ़साहत हुसैन सिद्दीकी द्वारा अवैध रूप से व्यवसायिक निर्माण किया जा रहा था।
जिसे प्राधिकरण की टीम के द्वारा सील कर दिया गया हैं, प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने कहा की अवैध निर्माण के विरुद्ध पूर्व में भी चालान की कार्रवाई की गई थी, लेकिन निर्माणकर्ता द्वारा धड़ल्ले से निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा था। जिस पर प्राधिकरण की टीम द्वारा सील करने की कार्रवाई की गई है। विकास प्राधिकरण की कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वाले भवन स्वामियों में हड़कंप मचा है। आगे भी अवैध निर्माण पर प्राधिकरण की कार्रवाई जारी रहेगी।