गजब लो जी अब तो किसान का गेंहू भी सुरक्षित नहीं, गोदाम का ताला तोड़ किए गए गेहूं चोरी।
चोरी तो आपने बहुत देखी और सुनी होंगी, पर ऐसी चोरी का मामला आपने पहली बार सुना होगा, जिसमें चोर किसान के गोदाम से गेहूं चुरा लेते हैं। मामला हल्द्वानी के प्रेमपुर लोशज्ञानी का है, जहां शुक्रवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने किसान देवेंद्र कुमार के आवास के पास बने गोदाम से गेहूं चुरा लिए।
देवेंद्र कुमार ने बताया कि उनके द्वारा लोहे के ड्रम में लगभग 6 कुंटल गेहूं सुरक्षित रखे थे, रात्रि में चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर गेहूं के ड्रम पर धावा बोलते हुए गेहूं चोरी कर कट्टों में भर दिए, जिसके बाद वह सभी गेहूं के कट्टों को ले जाने लगे, उसी दौरान पड़ोस की कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने किसान देवेंद्र कुमार को बताया कि आपके घर के पास के गोदाम से कुछ लोग कट्टे में सामान ले जा रहे हैं।
आनन-फानन में देवेंद्र कुमार ने उनका पीछा किया, तो चोर गेहूं के कट्टे छोड़कर फरार हो गए, फिलहाल किसान ने गेहूं अपने गोदाम में वापस रख दिए हैं। वही किसान देवेंद्र कुमार ने मुखानी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।