प्रशासन द्वारा की गई अपील, बे वजह अकेले घर से बाहर ना निकलें।

Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी : नैनीताल जिले के हल्द्वानी काठगोदाम इलाकों में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने क्षेत्रवासियों को अलर्ट करते हुए कहा है कि  काठगोदाम फतेहपुर वन में आदमखोर बाघ ने एक महिला को अपना शिकार बनाया है।
सुरक्षा के मद्देनजर काठगोदाम क्षेत्र के सोनकोट, भदयूनी, जमरानी, कुमाऊं कॉलोनी, दुमवादूंगा, तथा खास तौर पर काठगोदाम किनारे लगे वन क्षेत्र में रहने वाले लोगों से अपील की जाती है कि कृपया कोई भी व्यक्ति सुबह शाम  वाक, और  घास व लकड़ी आदि काटने के लिए जंगल की तरफ अकेले न जाए।
नैनीताल पुलिस के काठगोदाम थाने की टीम द्वारा भी बार–बार इस संबंध में अनाउंस करके सभी को आगाह किया गया है।
कृपया सभी सतर्क रहें तथा अनावश्यक अपने जीवन को संकट में न डालें।
दरअसल बीते दिनों आदमख़ोर बाघ दो महिलाओं को अपना निवाला बना चुका है अब तक गुलदार और बाघ के आतंक से 6 जानें जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *