सड़कों का बुरा हाल बिजली की कटौती, पीने को नहीं मिल रहा पानी, कांग्रेस का प्रदर्शन मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
हल्द्वानी विधायक सहित सैकड़ो कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नाम ज्ञापन सौंपते हुए लिखा है कि-
आदरणीय महोदय,
ज्ञापन के माध्यम से आपको अवगत कराना है कि ऊर्जा प्रदेश उत्तराखण्ड में विद्युत कटौती से आम जनमानस अत्यन्त त्रस्त है। ऊर्जा प्रदेश होते हुए भी प्रदेशवासियों को क्यों बिजली संकट से गुजरना पड़ रहा है, इस सकट के लिये राज्य सरकार जिम्मेदार है। बिजली बिना जीवन यापन करना आम जनमानस के लिये काफी मुश्किल हो गया है। प्रदेश की जनता गर्मी से पहले ही बेहाल है उस पर विद्युत कटौती से पीने के पानी की किल्लत से आमजन का जीवन दुभर हो गया है। महोदय उत्तराखण्ड देवभूमि है और देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का हर वर्ष उत्तराखण्ड आगमन होता है। खराब सड़कों के कारण उत्तराखण्ड के पर्यटन व्यवसाय को काफी नुकसान हो रहा है, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था काफी प्रभावित हो रही है।
सड़कों का इतना बुरा हाल है कि पता ही नहीं चलता कि सड़क पर गढ़ढा है या गढ्ढे पर सड़क खस्ताहाल सड़कों के कारण कई परिवारों ने अपनों को असमय खोया है। इन असमय मौतों की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है।
महोदय आपसे निवेदन है कि उत्तराखण्ड के आम जनमानस की मूलभूत समस्याओं (बिजली, पानी और सड़क) पर अविलम्ब संज्ञान लेकर समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही तुरन्त सुनिश्चित करें। अन्यथा कांग्रेस आम जनमानस को साथ लेकर प्रदेशभर में आन्दोलन करने को बाध्य होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तराखण्ड सरकार की होगी।
ज्ञापन और विरोध कार्यक्रम में हरीश मेहता, तारा दत्त पांडे, सतीश नैनवाल, हेमन्त बगडवाल, सुहैल सिद्दीकी, एन. बी. गुणवन्त, महेश शर्मा, नीमा भट्ट, जया कर्नाटक, कमला सनवाल, राधा आर्य, हर्षित भट्ट, मयंक भट्ट, संजू पाना, हेम पांडे, मोहन बिष्ट, राजू बिष्ट, जाकिर हुसैन, महेशानंद, हरीश वैध, सतनाम सिंह, बहादुर बिष्ट, संजय किरौला, नंदन दुर्गापाल, राजू सुयाल, हेमन्त पाठक, तारा नेगी, दीप सती, पार्षद रवि जोशी, मुकुल बलुटिया, राजेन्द्र जीना, रोहित कुमार, मो. गुफरान, मोना शर्मा, तौफीक अहमद, लक्ष्मीकांत, विनोद दानी, गिरीश पाण्डे, सौरभ भट्ट, हेमन्त साहू, प्रदीप नेगी, मीमांशा, गजेंद्र गोनिया, सराफत खान, संदीप भैसोड़ा, हाजी इस्लामुद्दीन, मनोज श्रीवास्तव, संजू उप्रेती, विनय भट्ट, सुशील डुंगराकोटी, मोकिन सैफी, रविंद रावत, संजय जोशी, नाज़िम अंसारी, जीवन अधिकारी, महेश कांडपाल, गोविंद बिष्ट, कुंदन बोरा, बालम बिष्ट, मुन्ना नेगी, सुदर्शन परमार, अबरार सिद्दीकी, सरफराज, सुरेश जोशी, कमला तिवारी, गीता बहुगुणा, सलमान सिद्दीकी, शानू, मनीष आदि लोगो ने मुख्य रूप से सहभागिता की।