बंशीधर भगत द्वारा जिला खनिज फाउंडेशन और जिला विकास प्राधिकरण से स्वीकृत 14 सड़कों का शिलान्यास किया।
Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – शनिवार को विधायक प्रतिनिधि विकास भगत की उपस्थिति में पार्षद सुरेन्द्र मोहन सिंह और पार्षद बी डी जोशी ने विधायक बंशीधर भगत द्वारा जिला खनिज फाउंडेशन और जिला विकास प्राधिकरण से स्वीकृत 14 सड़कों का शिलान्यास किया।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने बताया की यह सड़के क्षेत्र के विधायक बंशीधर भगत द्वारा स्वीकृत कराई गई है। साथ ही विकास भगत ने कहा की धामी सरकार क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित है और इसी क्रम में सरकार लगातार क्षेत्र के विकास के कार्यो को स्वीकृति प्रदान कर रही है।
इस दौरान पार्षद सुरेन्द्र मोहन सिंह और बी डी जोशी ने विधायक भगत का आभार व्यक्त कर कहा की विधायक ने कुसमखेड़ा क्षेत्र के लिये 18 करोड़ की पयेजल योजना मंजूर करवाई और इनके साथ साथ क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया है जिसके लिए हम सभी क्षेत्रवासी विधायक का आभार व्यक्त करते है।
विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने बताया की शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के प्रयासों से कामलवागंजा के अनुभव गार्डन के पीछे बोरा कॉलोनी का मुख्य मार्ग और सभी आंतरिक मार्ग, वैष्णवी विहार गोड धड़ा, त्रिमूर्ति कॉलोनी फेस 1 ओर 2, इंदिरापुरम फेस वन और टू हरिपुर नायक, माँ नंदी विहार गैस गोदाम, द्वारिकापुरी फेस 1,1 और 2, गायत्री नगर फेस 4 आर टी ओ रोड में पॉलिस चौकी वाली गली, प्रभात कॉलोनी, माँ दुर्गा कॉलोनी समेत 22 सड़कों के लिये 17500000 (एक करोड़ पचहत्तर लाख रु)जारी कर लोक निर्माण विभाग को भेज दिए है जिसके टेंडर लग चुके है।
इस दौरान उत्तम सिंह संभल, विपिन सिंह, रमेश धपोला, पूरन पांडेय, रवि मोहन जोशी, कन्हैया सिंह, लाखन सिंह, लोक निर्माण विभाग से सहायक अभियंता ललित तिवारी, कनिष्क अभियंता जे एस मर्तोलिया समेत क्षेत्रवासी लोग उपस्थित रहे।