होली व शब-ए-बारात को लेकर SSP के बड़े निर्देश, जिले में होलिका दहन स्थान भी चयनित
Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – जिले में आगामी 17, 18 एवं 19 मार्च 2022 को क्रमशः होलिका दहन, शब-ए-बारात तथा होली पर्व को सकुशल एवं शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने के लिए बुधवार को पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा नैनीताल पुलिस के समस्त सर्किल प्रभारी क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निम्न दिशा-निर्देश दिये गयें हैं।
1 – सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों, निरीक्षक अभिसूचना, अग्निशमन अधिकारी व चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त आगामी पर्वों के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में शान्ति एवं सौहार्दपूर्वक वातावरण बनाये रखने के लिये आवश्यक पुलिस/अभिसूचना बल को सक्रिय रखेंगे। तथा किसी भी अप्रिय घटना के घटित होने पर उच्चाधिकारियों को सूचित कर त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
2- होली पर्व के अवसर पर अधिकांश लोगों के द्वारा शराब का सेवन कर अत्यधिक तेज गति से वाहन चलाने, किसी के साथ भी अभ्रदता कर विवाद किया जाता है। अतः प्रभारी यातायात व थाना प्रभारी अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में सर्तक दृष्टि रखते हुये आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगें।
3- गुरुवार 17 मार्च को रात्रि में मुख्य-मुख्य स्थानों में पूजा अर्चना कर होलिका दहन किया जायेगा। समस्त थाना प्रभारी अपने अपने थाना चौकी क्षेत्र में सुमचित पुलिस बल व फायर यूनिटको होलिका दहन स्थलों पर तैनात करना सुनिश्ति करेंगे।
4- समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19/ओमीक्रोंन के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करेंगे।