यात्रियों से भरी बस नदी के बीचों-बीच फंसी, 30 यात्रियों को रेस्क्यू कर सकुशल बचाया।

उत्तराखंड में पिछले 4 दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है जिसके कारण नदी नाले पूरे उफान पर आ गए हैं, लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से पूरा जनजीवन प्रभावित हो गया है, पहाड़ो में भूस्खलन तो मैदान में नदी नालों का जलस्तर बढ़ रहा है। ताजा मामला हल्द्वानी चोरगलिया मार्ग का है जहां पर एक उत्तराखंड परिवहन निगम की बस जो कि यात्रियों से भरी हुई थी। वह नदी के बीचों-बीच फंस गई जिसमें लगभग 30 यात्री मौजूद थे, गनीमत तो यह रही कि स्थानीय लोगों की समझ और सूझबूझ के कारण बस में सवार सभी 30 यात्रियों को और बस को सकुशल बचाया गया ।
 हल्द्वानी सितारगंज मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर शेर नाला पड़ता है जिसमें पानी का स्तर बारिश की वजह से बहुत ज्यादा बढ़ गया है, जिस वजह चोरगलिया सितारगंज मार्ग बंद हो गया है। आलम यह है कि रोडवेज बस चालक ने उफनते नाले में बस को डाल दिया, जहां बहते नाले के अंदर पहुंचते ही बस बंद हो गई, यह देखकर बस में बैठे सभी यात्रियों की सांसे अटक गई, गनीमत रही कि तत्परता दिखाते हुए चालक ने बस को बरसाती नाले से पीछे निकाल दिया नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *