मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में पॉलिथीन और अतिक्रमण के खिलाफ चलाया गया अभियान।

हल्द्वानी में नगर निगम द्वारा स्वच्छता और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में कालाढूंगी रोड, मुखानी रोड, और रामपुर रोड पर विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग करने वालों पर 55,00 रुपये और गंदगी फैलाने वालों पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

मुख्य नगर आयुक्त ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क किनारे फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम पहले दुकानदारों से अपील कर रहा है कि वे साफ-सफाई और अतिक्रमण के खिलाफ नियमों का पालन करें। अगर इसके बावजूद नियम तोड़े गए, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि हल्द्वानी में जनवरी और फरवरी महीने में नेशनल गेम्स का आयोजन होना है। इसे ध्यान में रखते हुए शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने का यह अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम का यह कदम शहरवासियों और पर्यटकों के लिए एक सकारात्मक संदेश देने की कोशिश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *