कलसिया नाले के तेज़ बहाव में फंसी कार, पुलिस ने किया रेस्क्यू
हल्द्वानी : मासूम सीजन में बारिश की वजह से पहाड़ो से लेकर मैदान तक सभी लोग प्रभावित होते हैं, जगह-जगह जलभराव भूस्खलन बाढ बादल फटना आकाशीय बिजली गिरना बहुत सी घटनाएं होती है, जिससे पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाता है।
वहीं उत्तराखंड मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है राज्य में इन दिनों लगातार बारिश का दौर जारी है जिसके चलते नदियां और बरसाती नाले, गदरे अपने उफान पर है ऐसे में पुलिस द्वारा संवेदनशील इलाकों में मुनादी और लगातार अपील की जा रही है कि लोग आवश्यकता पड़ने पर ही घर से निकले और नदी नालों गदरे से दूर रहें।
इसके बावजूद भी लोग लापरवाही करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं। रविवार देर रात काठगोदाम क्षेत्र के अंतर्गत गौला बैराज के निकट कलसिया नाले के तेज बहाव में एक कार फंस गई जिसमें सवार कार चालक ने बमुश्किल अपनी जान बचाई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुसुमखेड़ा निवासी अशोक अपनी कार UK 04Y 5031 से गौला बैराज क्षेत्र वार्ड नंबर एक मे अपने रिश्तेदार से मिलने ज़रूरी कार्य से आ रहे थे। बैराज के निकट बह रहे कलसिया नाले का उनको अंदाज़ा नहीं आया जैसे ही कार पानी के तेज बहाव में गयी अचानक से कलसिया नाले का जलस्तर बढ़ गया जिसके चलते कार बीच में ही फंस गई। चालक अशोक ने खतरे को देखते हुए बमुश्किल कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। लेकिन उसकी लापरवाही के चलते कार कलसिया नाले के तेज बहाव में फंसी रह गई ।
आधी रात को कलसिया नाले में कार फंसी होने की सूचना मिलते ही तुरन्त मौके पर पहुंचे काठगोदाम चौकी इंचार्ज फिरोज आलम ने पुकिसकर्मियों के साथ भारी बारिश के दौरान मुश्किल हालात में कढ़ी मशक्कत के बाद सकुशल रेस्क्यू कर कार को नाले के तेज़ बहाव से बाहर निकाला। जिसके बाद उन्होंने चालक को सफर के दौरान जल्दी बाजी और लापरवाही ना करने की हिदायत दी।