कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष हरेन्द्र ने थामा आप का दामन, कांग्रेस को कहा अलविदा। गोपाल राय ने कार्यकर्ताओं से लिया वर्चुअली फीडबैक।
Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Report Rahul Singh
हल्द्वानी – उत्तराखंड के दौरे के तीसरे दिन आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और पर्यावरण मंत्री दिल्ली सरकार गोपाल राय ने कार्यकर्ताओं से वर्चुअल जुडते हुए संगठन विस्तार संबंधी फीडबैक लिया।
नैनीताल विधानसभा के सभी विधानसभा प्रभारियों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों की चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से जुडते हुए जहां कार्यकर्ताओं की बात सुनी तो दूसरी ओर उन्होंने आप के कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूती और विस्तार के लिए अपने राजनीतिक अनुभव भी साझा किए। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर कार्यकर्ताओं से जायजा भी लिया। सुबह से समीक्षा मैराथन बैठकों का दौर चला इस दौरान उनसे वर्चवली जुडने वाले कार्यकर्ताओं में नया जोश भी देखने को मिला।
गोपाल राय जी ने संगठन को सफलता की कुंजी बताते हुए कहा कि, जो लोग संगठित हैं। वह कभी भी हार का स्वाद नहीं चख सकते हैं। इसलिए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि अगर सफलता से रूबरू होना चाहते हैं, तो इसके लिए संगठित होना बहुत जरुरी है। उन्होंने आगे कहा कि संगठन में सामूहिक नेतृत्व को प्राथमिकता देना बहुत जरुरी है क्योंकि यही प्राथमिकता आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने आगे बताया कि कोविड-19 की वजह से आम आदमी पार्टी अपने लोगों से व्यक्तिगत संवाद सामूहिक रूप से नहीं कर पा रही है लेकिन अगर महामारी का स्वरूप हल्का होगा तो हम आपस में मिलजुल कर संवाद करेंगें। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए हर कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है, और आने वाले चुनाव में मेरा बूथ सबसे मजबूत ही पार्टी की सफलता की कुंजी रहेगा जिस दिशा में पार्टी और सभी पदाधिकारी कार्य करते हुए आगे बढ रहे हैं।
वहीं उनकी मौजूदगी में आज कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष ओखल कांडा हरेंद्र बर्गली ने कांग्रेस को छोडते हुए आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर गोपाल राय जी के समक्ष पार्टी की सदस्यता ली। हरेंद्र बरगली पूर्व में प्रधान ओखल कांडा ग्राम गलनी से प्रधान रह चुके हैं । हरेन्द्र बरगली ने सदस्यता लेने के बाद कहा कि, वो कांग्रेस में काफी समय से सक्रिय रहे लेकिन कांग्रेस पार्टी में सच्चे कार्यकर्ता की पूछ नहीं है। लेकिन अब उन्होंने आप पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आप पार्टी का दामन थामा है और पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वो उस जिम्मेदारी का भरपूर निवर्हन करेंगे। उन्हें गोपाल राय समेत सभी लोगों ने भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
हरेन्द्र बर्गली को सदस्यता ग्रहण कराने में हल्द्वानी प्रत्याशी समित टिक्कू, वरिष्ठ आम आदमी नेता दीप चंद्र पांडे का अहम योगदान रहा। उनके साथ भीमताल विधानसभा प्रभारी सागर पांडे जी भी मौजूद रहे।