दीपक बल्यूटिया ने कहा राज्य सरकार छात्रों पर लाठीचार्ज कर महज अपनी भड़ास निकाल रही है।
Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – कुमाऊं का सबसे बड़ा काॅलेज हल्द्वानी का एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश से वंचित सभी छात्र अपने प्रवेश की मांग करते हुए काॅलेज में तोडफोड और हंगामा किया। छात्रों द्वारा अपने प्रवेश की मांग के लिए कर रहे हंगामे को रोकने हेतु प्रशासन ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया गया। जिस पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा कि एमबीपीजी में अपने प्रवेश की मांग कर रहे छात्रों पर लाठियां बरसाना यह राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे साफ जाहिर है कि राज्य की बीजेपी सरकार छात्रों पर महज अपनी भड़ास निकाल रही है।
दीपक बल्यूटिया ने कहा कि साढ़े 4 साल में बीजेपी ने तीन मुख्यमंत्री बदल लिए। अब जाकर भाजपा ने अंत में युवा चेहरे को मुख्यमंत्री बना दिया लेकिन युवा मुख्यमंत्री की हर काम में अनुभवहीनता साफ नजर आ रही है। यह सरकार छात्रों को प्रवेश देने के बजाय उन पर लाठियां बरसा रही है। इसमें उच्च शिक्षा मंत्री की भी तानाशाही उजागर हुई है।
दीपक ने कहा कि कांग्रेस सरकार से मांग करती है कि वह सभी छात्रों को प्रवेश दे। उन्होंने कहा कि गुरुवार को रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की “विजय संकल्प शंखनाद रैली” की सफलता से भाजपा बुरी तरह दहल गई है। आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। उसके बाद ही सभी की समस्याओं का समाधान हो पाएगा।