देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन अब काठगोदाम के बजाए हल्द्वानी तक सेवा देगी
Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी- देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस में सफर करने वाले ध्यान दें। अब यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को काठगोदाम के बजाए हल्द्वानी तक ही सेवा देगी। यह ट्रेन इन दो दिनों में हल्द्वानी से ही देहरादून के लिए रवाना होगी।
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज-देहरादून लिंक एक्सप्रेस का संचालन अब पांच दिन किया जाएगा। पहले यह ट्रेन सप्ताह तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को संचालित की जाती थी। अब लिंक एक्सप्रेस को बुधवार और रविवार को भी चलाया जाएगा। इस वजह से काठगोदाम तक चलने वाली ट्रेन को हल्द्वानी तक चलाया जाएगा।
बता दें कि प्रयागराज से आने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस देहरादून से काठगोदाम तक जाती है, लेकिन अब इसे सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को हल्द्वानी तक संचालित किया जाएगा। प्रयागराज-देहरादून लिंक एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में सातों दिन किया जाता था, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ट्रेन के संचालन को तीन दिन किया गया था।