डीजीपी अशोक कुमार ने सुनी जन समस्या, बेहतर कार्य के लिए नैनीताल एसओजी टीम हुई सम्मानित

 

डीजीपी अशोक कुमार ने जनता के साथ जन संवाद कार्यक्रम

हल्द्वानी – हल्द्वानी पहुंचे राज्य के डीजीपी अशोक कुमार ने जनता के साथ जन संवाद कार्यक्रम किया, इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने डीजीपी अशोक कुमार के सामने जिले में तेजी से बढ़ते नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के साथ ही यातायात की समस्या से निजात दिलाने और साइबर क्राइम पर रोक लगाने की बात रखी। वहीं जनसंवाद में डीजीपी अशोक कुमार ने कहा, कि यह समस्या लगभग सभी जिलों की प्रमुख समस्याओं में से एक है। जिस पर पुलिस काम कर रही है, यातायात को सही करने के लिए पुलिस प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं।

 

वही नशे के खिलाफ भी पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है और नशे के कारोबारियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है, साइबर अपराध पर डीसीपी अशोक कुमार ने कहा कि साइबर अपराध इस समय सभी राज्यों की पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. इसका समाधान जागरूकता से होगा, लोग साइबर अपराध के प्रति जितना अधिक जागरूक होंगे उतना ही साइबर अपराध कम होगा, फिर भी पुलिस द्वारा साइबर अपराध को रोकने के लिए काम किया जा रहा है। पुलिस की साइबर सेल और एसटीएफ की टीम इस पर खासा काम कर रही है।

 

हरिद्वार में शुरू होने वाले कांवड़ मेले को लेकर भी डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि उनकी उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों की पुलिस के साथ बातचीत हुई है और कांवड़ मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किए जाएंगे. कांवड़ मेले में आने वाले लोगों के साथ पुलिस समन्वय स्थापित करके काम करेगी, ताकि कांवड़ मेले के दौरान किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न हो सके यदि कांवड़ मेले के दौरान कोई भी व्यवधान उत्पन्न करेगा तो उसके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी।

 

 

मानसून सीजन को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड की एसडीआरएफ हमेशा मानसून को लेकर अलर्ट पर रहती है, सभी जिला मुख्यालय पर टीम तैनात है, जिनके पास हर प्रकार के संसाधन भी उपलब्ध हैं, उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ और पुलिस का यह प्रयास रहता है कि घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंच कर जनहानि को रोका जाए।

 

वहीं कार्यक्रम के दौरान नैनीताल जिले की एसओजी टीम को डीजीपी अशोक कुमार ने सम्मानित किया गया, जिले की एसओजी द्वारा जिले में लगातार तेजी के साथ अपराधिक घटनाओं के खुलासे किए जा रहे थे, जिस पर डीजीपी अशोक कुमार ने एसओजी की पूरी टीम को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *