जिलाधिकारी कलसिया नाले से प्रभावित हुए लोगों से मिली, हर संभव मदद का दिलाया भरोसा।

हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र में कलसिया नाले की वजह से मंगलवार रात जिस तरह से तबाही हुई है, उसके बाद स्थिती काफी खराब है, कल देर रात तक प्रशासन, पुलिस के अधिकारियों और जवानों द्वारा प्रभावित 250 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, उनके खाने-पीने से लेकर कपड़े तक की व्यवस्था की गई। पूरे प्रभावित क्षेत्र में करीब दो दर्जन के आसपास मकान क्षतिग्रस्त और उनमें दरारें आई हैं।

 

 

ऐसे में बुधवार दोपहर के समय स्थिति का जायजा और प्रभावितों से मिलने के लिए डीएम नैनीताल मौके पर पहुंची, जहां पर उन्होंने सभी प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनको हर संभव मदद प्रशासन द्वारा किए जाने का भरोसा भी दिलाया, जो मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं उन प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

 

साथ ही वहां पर किस तरह से सुरक्षा दीवार बनाकर या अन्य प्रयोग करके उनको सुरक्षित किया जा सके, इसको लेकर भी काम किया जाएगा। साथ ही प्रभावितों को आज शाम से पहले उचित मुआवजा दिए जाने के निर्देश भी उनके द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को दिए गए हैं, फिलहाल कलसिया नाले के पानी को रोकने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर पानी से उपखनिज और बोल्डर निकाले जा रहे हैं, ताकि सारा पानी बैराज की तरफ जा सके।

 

 

 

 

इस दौरान हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र रौतेला ने तमाम प्रभावितों को हर संभव मदद दिए जाने का भरोसा दिया है। साथ ही जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लगातार संपर्क में है, उन्होंने क्षेत्र के लोगों को यह भरोसा दिलाया है, कि वह हर परिस्थिति में पूरी मजबूती से उनके साथ खड़े हैं। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट भी मौजूद रहे उन्होंने कहा की इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से उनकी लगातार वार्ता हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *