जिला अध्यक्ष डिंपल पांडे जी का कहना है कि हल्द्वानी वासियों को झुनझुना थमा कर चले गए मोदी जी।

Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Report Lakshmi phartyal
 हल्द्वानी –  समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डिंपल पांडे  ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 30 दिसंबर हल्द्वानी को रैली में महानगर के लिए दी गई दो हजार करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा पर निशाना साधा। और एक जारी बयान में सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्द्वानी वासियों को झुनझुना थमा कर गए हैं पुरानी योजनाओं को नए कलेवर में पेश करने में माहिर प्रधानमंत्री ने महानगर की जनता से झूठ बोला है हल्द्वानी को रिंग रोड की जरूरत थी। जिस पर प्रधान मंत्री ने एक शब्द नहीं बोला। जब की चिड़ियाघर, अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे को लेकर अपनी राज्य सरकार की नाकामी पर वह कुछ नहीं बोले। जल जीवन, मिशन अमृत, योजना के तहत महानगर में पहले से ही काम हो रहे हैं। जिस पर पीएम ने दो हजार करोड़ का झुनझुना  चढ़ा दिया।
डिंपल पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास अपनी केंद्र सरकार और अपनी पार्टी की राज्य में सरकार की उपलब्धि गिराने के लिए कोई कार्य नहीं था। पीएम को देश चलाते हुए साढ़े 7 साल हो गए हैं  राज्य सरकार को साढ़े चार साल बाद योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण की सूझ रही है जो काम चुनाव से पहले ही हो जाने चाहिए थे वह कार्य की घोषणा अब चुनाव से ठीक पहले की जा रही है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस लखवाड़ परियोजना का जिक्र करते हुए उसमें चार दशक के विलंब की बात कही उसका शिलान्यास 1978 में तत्कालीन यूपी सरकार के मुख्यमंत्री जी पहले ही कर चुके हैं प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए था कि उन्होंने 2014 में सत्ता में आने से पहले देशवासियों से जो वादे किए थे उनका क्या हुआ मतलब यह है कि दो करोड़ युवाओं को हर साल नौकरी देने का वादा, भ्रष्टाचार और काले धन पर नकेल कसी जाएगी। डिंपल पांडे जी ने कहा कि महंगाई पहले सरकार पहले की सरकारों में प्रधानमंत्री को डायन लगती थी तो वह अब देश की प्रगति का स्रोत क्यों लग रही है डीजल पेट्रोल घरेलू गैस के दाम आसमान छू रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *