बंदरो के आतंक से परेशान स्थानीय लोगों किया प्रदर्शन, अधिकारियों के चक्कर काट कर थक गए लोग।

हल्द्वानी – हल्द्वानी के गिरिजा बिहार क्षेत्र में इन दिनों बंदरों का आतंक जारी है, जिससे स्थानीय लोग काफी भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं, जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा कुमाऊं कमिश्नर से लेकर नगर निगम के आयुक्त तक की जा चुकी है, बीते शनिवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने भी नगर निगम को आदेशित किया था कि बंदरों के आतंक से लोगों को निजात दिलाया जाए, लेकिन अभी तक नगर निगम इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर सका है।

 

ऐसे में मजबूरन आज गिरिजा बिहार क्षेत्र के लोगों को मजबूरन नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ा स्थानीय लोगों ने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग करते हुए नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की स्थानीय महिलाओं का कहना है कि बंदरों के आतंक से वह लोग भय के माहौल में हैं।

 

स्कूल के बच्चे भी घर आते और जाते समय डर रहे हैं, तो वही बंदर घरों की छतों में आकर महिलाओं के ऊपर हमला भी कर रहा है। बीते दिनों पहले एक बंदर ने गिरिजा बिहार क्षेत्र के रहने वाली महिला के ऊपर भी हमला किया था, जिन्हें गंभीर चोट आई थी, जिनका उपचार निजी हॉस्पिटल में किया जा रहा है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने बंदरों के आतंक से जल्द से जल्द निजात दिलाने की मांग की है।

 

वही नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि नगर निगम के पास बंदरों को पकड़ने के लिए किसी भी प्रकार का कोई सामग्री नहीं है, लेकिन वह वन विभाग के अधिकारियों के साथ बंदरों को पकड़ने को लेकर बातचीत करेंगे, ताकि बंदरों के आतंक से लोगों को मुक्ति मिल सके, जिस क्षेत्रों में बंदरों का आतंक सबसे अधिक है, सबसे पहले उन्हीं जगहों पर वन विभाग संयुक्त रूप से करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *