डीएम वंदना सिंह ने चौफला वन चौकी के पास बरसाती नाले का किया निरीक्षण, दिए निर्देश। विधायक सुमित हृदयेश भी रहे मौजूद
हल्द्वानी में डीएम वंदना सिंह ने रविवार को चौफला वन चौकी की तरफ बहने वाले बरसाती नाले का सिंचाई विभाग, वन विभाग, एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, उप नगर आयुक्त और तहसीलदार के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश भी मौके पर पहुंचे। जहां पर बरसाती नाले को किस तरह से लोगों के घरों और खेतों में आने से रोका जाए। इसको लेकर उपाय तलाश किए गए।
डीएम वंदना सिंह ने कहा स्थानीय लोगों द्वारा भी पानी के निकासी को लेकर सुझाव दिए गए हैं, जिस पर चर्चा की जाएगी और बरसात के दौरान सिंचाई विभाग द्वारा जेसीबी मशीन भी लगा दी जाएगी, ताकि जल भराव होने की स्थिति में पानी को चैनेलाइज किया जा सके।
वही विधायक सुमित हृदयेश ने कहा नाले को उसके मूल रूप की जगह से चैनेलाइज कर दिया जाए और उसको रकसिया नाले से जोड़ दिया जाए, तो यहां पर जल भराव की स्थिति काफी हद तक दूर हो जाएगी।