कोरोना संक्रमण के चलते नोडल अधिकारी हरबीर सिंह ने नगर निगम के सभागार में की एक महत्वपूर्ण बैठक
Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – देश दुनिया में कोरोनावायरस ने कोहराम मचाया है। कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। शासन प्रशासन लगातार रोकथाम के प्रयास में जुटा है। कोविड की तीसरी लहर को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है।
ऐसे में बुधवार को हल्द्वानी में कोविड 19 की तीसरी लहर में मरीजों को ऑक्सीजन की किसी तरीके से कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर सीनियर पीसीएस अधिकारी आरएफसी कुमाऊं हरबीर सिंह को ऑक्सीजन का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
बुधवार को नोडल अधिकारी हरबीर सिंह ने नगर निगम के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक ली। जिसमें एसीएमओ रश्मि पंत, एसडीएम मनीष कुमार सिंह, शहर के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों मैं ऑक्सीजन सिलेंडर हो और ऑक्सीजन सप्लाई की देखरेख करने वाले स्टाफ को बुलाया गया था।