सारथी फाउंडेशन समिति के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – सारथी फाउंडेशन ने आदर्श पब्लिक स्कूल कैनाल रोड काठगोदाम में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
जिसमें जनरल फिजिशियन, न्यूरो सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सकों ने क्षेत्र के लगभग 200 लोगों को अपनी सेवा दी साथ ही साथ इस शिविर में मुफ्त शुगर, यूरिक एसिड, रक्तचाप आदि की जांचें और दवाएं भी मुफ्त में प्रदान की गई।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद ने जनता और मेडिकल स्टाफ और सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा की भविष्य में भी इस तरह के शिविर लगातार लगाए जायेंगे जिसका सभी जरूरतमंद लोग फायदा ले सकें।
कार्यक्रम में संस्थापक संयोजक नवीन पंत, हरीश पांडे, ज्ञानेंद्र जोशी, दिशांत टंडन, उमेश सैनी, मदन मोहन जोशी, डॉ जाकिर हुसैन,दीप्ति चुफाल, प्रेमलता पाठक, केतन जायसवाल, तनिस्क शर्मा,विष्णुद्त बेलवाल, आनंद आर्य, विनीता वर्मा, दीपक जोशी, आकाश गर्ग, जहीर अंसारी, आशा शुक्ला, सोना जोशी, आदि लोग उपस्थित रहे।