नदी के तेज बहाव में बहा बाइक सवार, मौजूद लोगों बचाई युवक की जान, देखिए वीडियो
गौलापार – इन दिनों पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते सभी नदी, नाले, गधरे उफान पर है। बारिश होते ही लोगों की परेशानियां बढ जाती है, जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाता है, जगह-जगह भूस्खलन, पानी, आ जाता है जिससे मार्ग बंद हो जाते हैं, आवागमन प्रभावित हो जाता है, नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटे से हुई बारिश से सूखी नदी का जलस्तर बढ़ गया है, हल्द्वानी से महज 6 किलोमीटर विजयपुर गांव है जो सूखी नदी के पार है, इह गांव के लोगों के लिए आने जाने का एकमात्र रास्ता यह सूखी नदी ही है, गांव में जाने के लिए नदी में कोई पुल नहीं है यहां के लोगों को नदी से ही होकर जाना पड़ता है, नदी के उफान पर आ जाने से लोगों को काफ़ी परेशानियां झेलनी पड़ती है, बरसात के चलते शुक्रवार को यह सुखी नदी का जलस्तर काफी ज़्यादा बढ़ गया है, ऐसे में एक हादसा होते होते बच गया। जहां एक बाइक सवार युवक जान जोखिम में डालकर बाइक से नदी को पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी ही युवक बाइक सहित नदी में डूब गया गनीमत रही की वहां मौजूद अन्य युवकों ने किसी तरह से बाइक सवार युवक को बहते हुए कुछ दूरी पर ही नदी से निकाल लिया। युवक को बचा लिया।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक राम सिंह विजयपुर गांव से किसी मरीज को हल्द्वानी अस्पताल ले जा रहा था इस दौरान वह नदी में बाइक को पार करने की कोशिश की तभी यह हादसा हो गया। गनीमत रही कि हादसे में युवक की जान बच गई लेकिन युवक को गंभीर चोटे आई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।