मूसलाधार बारिश के कारण चोरगलिया शेरनाला उफान पर, ताश के पत्तों की तरह बही कार
हल्द्वानी–उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है, वहीं बारिश के कारण हल्द्वानी चोरगलिया क्षेत्र में शेर नाला अचानक उफान पर आ गया, जिसमें एक कार ताश के पत्ते की तरह बह गई। बताया जा रहा है कि चोरगलिया में अचानक उफान में आए शेर नाले की यह तस्वीरें हैं गनीमत यह रही कि कार चालक सही समय पर कार उतर गया। लेकिन कार तेज बहाव में बहती चली गई, नदी के उफान पर आने से कार बह गई। पुलिस ने दोनों तरफ के वाहनों को रोक दिया है और पानी कम होने का इंतजार किया जा रहा है पिछले साल भी इस नाले में इसी प्रकार की कई और घटनाएं हुई लिहाजा पुलिस लगातार लोगों से रिस्क न लेने की अपील करती आ रही है।