निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटी ने गौलापार के बसंतपुर में प्रचार प्रसार कर जनसंपर्क किया।

Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Golapar Report News Desk
गौलापार –  लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय मैदान पर उतरी संध्या डालाकोटी ने 28 जनवरी को नामांकन दाखिल किया था, जिसके बाद  संध्या डालाकोटी ने रविवार को गौलापार के बसंतपुर में प्रचार प्रसार कर जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि वह मातृशक्ति के लिए चुनाव में उतरी है।  जिस तरह मेरा टिकट वापस हुआ ये महिला के लिए एक अपमान है। कई विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों को बदला गया लेकिन उन्हें अन्य जगह भेजा गया पर मुझे लिस्ट से हटा दिया गया क्योंकि मैं एक महिला हूं इसलिए ऐसा हुआ।
क्या महिलाओं को प्राथमिकता देने की बातें केवल भाषण में होंगी या धरातल में भी उन्हें उपयोगी समझा जाएगा।
उन्होंने कहा कि लालकुआं विधानसभा में किसी अन्य महिला के साथ ऐसा ना हो इसलिए वह चुनाव में उतर रही हैं। यह बताने की जरूरत नहीं है कि महिलाएं कठिन परिश्रम कर देश के उच्च पदों पर भी सेवाएं दे रही हैं।
संध्या डालाकोटी ने कहा कि हमेशा से ही महिलाओं के साथ ही अन्याय क्यों होता है ? …क्या महिलाएं समाज के लिए अहम नहीं है ? …क्या उन्हें केवल भरपाई के लिए इस्तेमाल किया जाएगा ?…
जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि वह पिछले दो दशकों से अधिक समय से जनसेवा कर रही और लोग इसे भली-भांति जानते हैं। उन्होंने कहा मेरे लिए मेरी जनता की प्राथमिकता रही है, उनके घर के दरवाजे जनता के लिए हमेशा खुले हैं। आप लोगों के समर्थन से ही मैं निर्दलीय मैदान पर उतरने की हिम्मत जुटा पाई हूं। उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश रहेगी ग्रामीण क्षेत्रों में पानी और बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। इसके अलावा गौलापार में कोई भी बड़ा सरकारी हॉस्पिटल नहीं है, इस वजह से दूसरे शहरों में निर्भर होना पड़ता है। मेरी कोशिश इसे भी स्थापित करने की होगी।
युवाओं के लिए गांव में ट्रेनिंग सेंटर शुरू करने की कोशिश रहेगी ताकि वह अपनी रुचि के तहत भविष्य की तैयारी करें। मैं केवल बातों से नहीं, धरातल पर लोगों की सेवा करने में तत्पर हूं। मुझे उम्मीद है कि आप सभी का सहयोग मुझे इस लड़ाई में मिलेगा ताकि उत्तराखंड की किसी भी बेटी को इस तरह का दुख नहीं झेलना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *