निशुल्क किताबों के वितरण में लापरवाही करने पर हेड मास्टर और संकुल प्रभारी निलंबित।

Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Report News Desk

हल्द्वानी- हल्द्वानी में निशुल्क किताबों के वितरण में की गई लापरवाही पर प्राथमिक विद्यालय हरीनगर ओखल कांडा ब्लॉक के हेड मास्टर और घटना के संकुल प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल स्वरूप ने दोनों के निलंबन के आदेश जारी किए हैं।

 

जानकारी के मुताबिक मुख्य शिक्षा अधिकारी के एस रावत ने निशुल्क किताबों के वितरण को लेकर बृहस्पतिवार को प्राथमिक विद्यालय हरीनगर प्राथमिक विद्यालय भीड़ा पानी, जीआईसी नाई का औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय हरी नगर में निशुल्क किताबों वितरण मामले में लापरवाही पाई गई, सीईओ ने बताया कि स्कूल में अब तक बच्चों को किताबें उपलब्ध नहीं कराई गई है। जबकि गोदाम से 5 बार किताबें भेजी जा चुकी है। स्कूल में 71 बच्चे पंजीकृत हैं। गणित और संस्कृति को छोड़कर बच्चों को कोई पुस्तक नहीं उपलब्ध कराई गई है। लिहाजा लापरवाही पर स्कूल के हेड मास्टर राजेंद्र प्रसाद और कटना के संकुल प्रभारी हरीश नयाल के खिलाफ डीईओ ने कार्रवाई करते हुए निलंबन के आदेश जारी कर दिए हैं। उधर इसी स्कूल की शिक्षिका मंजूलता का बिना अवकाश स्वीकृत कराए छुट्टी जाने पर अग्रिम आदेशों तक वेतन भी रोक दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *