महिला को मजबूत, आत्मनिर्भर बनाने, युवाओं को रोजगार और शहर को नशा मुक्त  बनाने का किया वादा कर निकाली इंदिरा विकास संकल्प यात्रा।

Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – कांग्रेस को मजबूत बनाने हेतु कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष सुमित हृदयेश के नेतृत्व में रविवार को “इंदिरा विकास संकल्प यात्रा” की शुरुआत वार्ड 1 काठगोदाम रानीबाग से हुई थी। जिसके चलते सोमवार को दूसरे दिन इंदिरा विकास संकल्प यात्रा  वार्ड 34 (ब्युरा बंदोबस्ती, काठगोदाम) अंतर्गत मल्ला ब्युरा से होते हुए नई कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, भूमियाथान, चांदमारी से निकलते हुए, कोरता और डाकबंगला क्षेत्रों में पहुँची।
इस दौरान बैठक का भी आयोजन किया गया। बैठक में महिलाओं ने सुमित हृदयेश को महिला सशक्तिकरण, युवाओं को रोजगार और नशे के खिलाफ़ जंग सहित स्थानीय समस्याओं से को अवगत कराया गया।
जिसमें सुमित हृदयेश ने महिला सशक्तिकरण के लिए जल्द ही महिलाओं का समूह बनाकर काम करने की बात कही। कहा की स्थानीय जनसमस्याओं के निस्तारण और निराकरण के लिए जल्द से जल्द इस सम्बंध में जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे।
साथ ही जनता को भरोसा दिलाया कि शहर के सभी रूके हुए विकास कार्यो को वे जरूर पूरा करवायेंगे।
इस दौरान नवीन पांडे, कंचन मेर, राजू रावत, मनीष पांडे, कमला सनवाल, भगवती जोशी, रमा शर्मा, भूपाल राम, मोहनीश खुल्बे, चंदन सनवाल, भूपेंद्र बिष्ट, राजेन्द्र बिष्ट, प्रकाश जोशी, भगा लोहनी, जगत सिंह धानिक, महेंद्र जीना, योगेंद्र बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, सुशील डुंगरकोटी, वरुण भाकुनी, प्रदीप बिष्ट, हर्ष नॉलिया समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *