विधायक मोहन बिष्ट के NH के अधूरे निर्माण को पूरे करने के दिए निर्देश

Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Report News Desk
लालकुआं-  क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट द्वारा नगर पंचायत  सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में बिंदुखत्ता और बरेली रोड क्षेत्र की विभिन्न सड़कों का चौड़ीकरण कर उनका डामरीकरण करने, जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, सिंचाई नलकूप एवं पेयजल नलकूपों और पेयजल लाइनों को दुरुस्त रखने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 109 को अविलंब पूरा करने समेत 1 दर्जन से अधिक मामलों में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।
नगर पंचायत  सभागार में आयोजित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने कहा कि बिंदुखत्ता हल्दूचौड़, बेरीपड़ाव, मोटाहल्दू, मोती नगर, गोरापड़ाव सहित गौजाजाली व अन्य क्षेत्रों में सड़कों का चौड़ीकरण करने के साथ-साथ डामरीकरण की कार्रवाई की जाए, क्योंकि देखा जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रमुख सड़कें धीरे-धीरे अतिक्रमण के चलते संकरी होती जा रही है, जिनका अविलंब चौड़ीकरण कर डामरीकरण किया जाए,।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मौजूद अधिकारियों से विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने पूछा कि रुद्रपुर से काठगोदाम के बीच बनाई जा रही फोर लाइन 109 का निर्माण कार्य कब तक पूर्ण हो जाएगा।
वहीं एनएच के अधिकारियों ने कहा कि 30 जून तक उक्त हाईवे निर्माण को पूर्ण करने का उन्होंने लक्ष्य रखा है, विधायक ने लालकुआं में बाईपास निर्माण के लिए सर्वे कराने तथा प्रस्ताव बनाने के उक्त अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए, विद्युत विभाग के अधिकारियों के समक्ष लो वोल्टेज, बार-बार अघोषित विद्युत कटौती एवं बिंदुखत्ता क्षेत्र में विद्युत पोलों व नए कनेक्शन की समस्याओं को लेकर विस्तृत बातचीत की गयी।
विधायक ने कहा कि चोरगलिया टचिंग ग्राउंड में गेस्ट हाउस के सामने बाढ़ के खतरे को देखते हुए मजबूत तटबंध बनाने तथा बिंदुखत्ता के विभिन्न क्षेत्रों में गौला नदी से संभावित भू कटाव के खतरे को देखते हुए संभावित स्थानों में बरसात से पूर्व ही तटबंध बनाने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने लालकुआं, बिंदुखत्ता और बरेली रोड क्षेत्र में स्मैक और नशे के इंजेक्शन पर पूर्ण रोक लगाने के लिए कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए, समीक्षा बैठक के दौरान मोतीनगर क्षेत्र में 2 बीघा सरकारी भूमि का अधिग्रहण कर वहां पावर हाउस बनाने का भी निर्णय लिया गया, ग्रामीण क्षेत्रों में जंगल के किनारे गांवों में जंगली जानवरों से हो रहे फसल के नुकसान को देखते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों से तत्काल उचित कदम उठाने को कहा गया।
लालकुआं के गौला रोड में ठेलो एवं टुकटुक वालों के लिए पर्याप्त स्थान का चयन करने, फ्लाईओवर का निर्माण करने, राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए बिंदुखत्ता में शिविर लगाने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
 बैठक में उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह, तहसीलदार सचिन कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग शिवराज चंद्र, वन क्षेत्राधिकारी डॉली अनिल कुमार जोशी, उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता नंदकिशोर, अवर अभियंता ललित मोहन एठानी, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, मुकुल सुनाल, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता डीडी पाँगती, पुष्कर सिंह मेहरा, इंतजार अली,  नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी पूजा, समाज कल्याण के राहुल कुमार, बिंदुखत्ता मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी, संजय राणा, सोनू पांडे, रोहित बिष्ट, बॉबी संभल सहित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक कर रवि सनवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, सभासद धन सिंह बिष्ट, संजय अरोड़ा, जल निगम, सिंचाई विभाग, वन विभाग समेत तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *