हाथियों के झुंड ने सड़क पर लगाया जाम, यातायात को किया बाधित देखिए वीडियो
कोटाबाग – हल्द्वानी से 30 किलोमीटर दूर कालाढूंगी कोटाबाग मार्ग पर अचानक हाथियों का एक झुंड सड़क पर आ गया जिस वजह से वहां यातायात बाधित हो गया देखते-देखते सड़क के दोनों ओर यातायात को रोका गया क्योंकि सड़क पर हाथियों के झुंड का कब्जा था ।
अक्सर हल्द्वानी रामनगर के आसपास के जंगलों में हाथी सड़कों पर दिखाई देते हैं क्योंकि इसके आसपास काफी बड़े क्षेत्र में वन विभाग का क्षेत्र है जहां घने जंगल है और इसके आसपास अक्सर हाथी पाए जाते हैं। जंगल के बीच से ही सड़क मार्ग गया हुआ है, कभी कभी हाथी जंगल के एक झोर से से दूसरी ओर जाने के लिए सड़क के बीच में भी आ जाते हैं। उस समय सड़क पर वह अपना समय बिता कर आस पास हो रहे चारा खाकर कुछ देर बाद खुद ही जंगल की ओर लौट जाते हैं या फिर वन विभाग के द्वारा उन्हें हवाई फायर के बाद जंगल को खदेड़ दिया जाता है ताकि वन्यजीव और मनुष्यों के बीच टकराव ना हो ।
वहीं वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि आसपास घने जंगल होने की वजह से अक्सर जानवर सड़क पर आ जाते हैं ऐसे में वन विभाग मौके पर पहुंचकर सुरक्षा की दृष्टि से वन्यजीवों को जंगल की ओर भेजते हैं और आम जनता से भी अपील की है कि अगर ऐसे में वन्यजीवों से सामना हो जाए तो हाथियों से उचित दूरी बनाए रखें क्योंकि हाथी जितना शांत स्वभाव का होता है उतना ही ज्यादा खतरनाक भी होता है तो इस वजह से वन्यजीवो से उचित दूरी बनाए रखे और वन विभाग को सूचित करें, वहीं वन विभाग के अधिकारी ने लोगों अपील की है वन्य जीवों से सामना होने पर शांत रहे और विभाग को सूचित करें।