SDM परितोष वर्मा लगातार जलभराव क्षेत्र में किया निरीक्षण, टीम के साथ जेसीबी मशीन लगाकर पानी के निकासी में जुटे
पिछले तीन दिनों से पहाड़ और मैदानी क्षेत्र में हो रही लगातार भारी बारिश से पहाड़ो में जगह जगह भूस्खलन, मलबा और मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए है। हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है।
हल्द्वानी के लालकुआं क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश से गौला नदी के जलस्तर ने बिंदुखत्ता की तरफ भू कटाव कर दिया है, कई जगह हुए जलभराव की स्थिति उतपन्न हो गई है, एसडीएम परितोष वर्मा अपनी टीम के साथ निरीक्षण कर रहे हैं। जहां पर जलभराव की स्थिति हो रही है, वहां जेसीबी मशीन लगाकर निकासी की जा रही है।
उन्होंने बताया की 24 घंटे में भारी बारिश रिकार्ड की गई है, जिसके चलते यह सब स्थिति हुई है लेकिन प्रशासन की टीम राहत बचाव कार्य में लगी हुई है। वही लालकुआं रेलवे स्टेशन के ट्रैक में पानी भर गया है, जिससे अधिकतर ट्रेनें रद्द कर दी गयी है, तो कुछ ट्रेनों को रुद्रपुर से ही चलाया जा रहा है। जिस पर रेलवे प्रशासन अपनी टीम के साथ जलभराव की निकासी करने का कार्य कर रहा है।