लालकुआं सीट पर कांग्रेस डैमेज कंट्रोल करने पर सफल नहीं हो पाई, संध्या डालाकोटी को मिला गैस चूल्हा चुनाव चिन्ह।

Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी: लालकुआं विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान पर उतरी संध्या डालाकोटी को कांग्रेस मनाने में कामयाब नहीं हो पाई। सोमवार 31 जनवरी को नामांकन वापस लेने का दिन निश्चित था, इसलिए सबकी नजर सोमवार सुबह इस बात पर थी कि क्या संध्या डालाकोटी अपना नामांकन वापस लेंगी।
जब काफी देर तक प्रचार-प्रसार के लिए संध्या डालाकोटी नजर नहीं आई तो उनके नामांकन वापस लेने की चर्चा तेज हो गई थी लेकिन दोपहर तक उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताया कि वह निर्दलीय रूप से मैदान पर उतर रही हैं। उन्हें गैस चूल्हा चुनाव चिन्ह मिल गया है।
 इसके बाद उन्होंने लालकुआं क्षेत्र में प्रचार तेज कर दिया है। इस दौरान उनके साथ सैकड़ों की तादात में महिलाएं दिखी।
संध्या डालाकोटी ने कहा कि वह चुनाव मातृशक्ति के लिए लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि मेरा चुनाव चिन्ह गैस का चूल्हा है और इसे देखकर ही महिलाओं के दिन की शुरुआत होती है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से गैस चूल्हे की आंच बढ़ती है, उसी तरीके से हम आगे बढ़ रहे हैं । महिलाओं की आवाज को मैं विधानसभा में पहुंचाउंगी यह वादा मैंने अपने विधानसभा की जनता से किया है। उन्होंने कहा कि चोरगलिया में आईटीआई, गौलापार स्टेडियम और बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा सफाई भी एक अहम मुद्दा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *